Wednesday 11 July 2012

ग्राम रोजगार सहायक की संविदा नियुक्ति में 50 अंकों का लाभ

कम्प्यूटर डिग्रीधारियों को भी मिलेगा 

रीवा | 09-जुलाई-2012: महात्मा गांधी नरेगा के सुचारू क्रियान्वयन और कार्यों को ग्राम स्तर पर सुगम बनाने के लिये मध्य प्रदेश शासन ने ग्राम पंचायतों में एक-एक ग्राम रोजगार सहायक को अंशकालीन संविदा पर रखे जाने का प्रावधान किया है। संविदा नियुक्ति के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों में आंशिक संशोधन किया जाकर कम्प्यूटर डिग्रीधारियों को भी डिप्लोमाधारियों की भांति 50 अंकों का लाभ दिया जा रहा है।
                    मनरेगा आयुक्त श्री नीरज मंडलोई ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायकों की अंशकालीन संविदा नियुक्ति में अभ्यर्थियों के चयन के लिये कम्प्यूटर में डिप्लोमाधारियों को 50 अंक देने का प्रावधान रखा गया था। अब इसमें संशोधन किया जाकर डिप्लोमाधारियों के साथ ही अन्य उच्च अर्हता प्राप्त आवेदकों को भी 50 अंक का समान लाभ दिया जायेगा। इसमें विश्विद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था से बी.सी.ए.ए. एम.सी.ए. बी.ई. कम्प्यूटर , पी.जी.डी.सी.ए. अथवा कम्प्यूटर साइंस से बी.एससी या एम.एससी योग्यताधारी आवेदकों को भी 50 अंक प्रदान किये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment