Monday 25 June 2012

कल से प्रारंभ हो गया है, ग्राम रोजगार सहायक पद हेतु आवेदन लेने का कार्य


बड़वानी | 25-जून-2012: जिले की ऐसी ग्राम पंचायत जहॉ पर ग्राम रोजगार सहायक की भर्ती पूर्व में नहीं हुई थी। इन ग्राम पंचायतो में उक्त पदो की पूर्ति करने हेतु पात्र युवाओं से आवेदन लेने का कार्य 25 जून से प्रारंभ हो गया है। इच्छुक युवा अपना आवेदन संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में 10 जुलाई तक जमा करा सकेंगे। रिक्तियो व अन्य जानकारी हेतु युवा अपने क्षैत्र की ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के नोटिस बोर्ड या वेबसाईट www.barwani-nic.in पर भी देख सकते है।
भर्ती कार्रवाई होगी इस प्रकार
 
क्रं.गतिविधिसमय सीमा
1जनपद पंचायत द्वारा आवेदन प्राप्त करने की प्रारंभ तिथि25 जून 2012 के पूर्व
2जनपद पंचायत द्वारा आवेदन प्राप्त की अंतिम तिथि10 जुलाई 2012 के पूर्व
3जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतवार प्राप्त आवेदनो की स्क्रूटनी (परीक्षण) कर अनंतिम मेरिट लिस्ट (अंको सहित) बनाकर ग्राम पंचायत को सौपना18 जुलाई 2012 के पूर्व
4ग्राम पंचायत द्वारा अंनतिम मेरिट सूची का अनुमोदन एवं दावे आपत्ति प्राप्त होने की अंतिम तिथि6 अगस्त 2012 के पूर्व
5कोई दावे, आपत्ति प्राप्त नही होने एवं दावे/आपत्ति प्राप्त होने तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा आपत्तियो का निराकरण करने की स्थिति में अंतिम चयन सूची को ग्राम पंचायत को देना 22 अगस्त 2012 के पूर्व
6ग्राम पंचायत द्वारा नियमानुसार चयन प्रक्रिया पूर्ण कर चयनित ग्राम रोजगार सहायक को संविदा हेतु स्वीकृत पत्र जारी करना
Source:- www.dprmp.org

2 comments:

  1. सर ,
    मेने ग्राम रोजगार सहायक सचिव में ग्राम पंचायत ताल गाँव से फॉर्म डाला था तो उसमे ग्राम पंचायत तालगांव से भी फ्रॉम पड़े है जिसमे में ग्राम कुडान से फॉर्म पड़ा है । और ग्राम कुडान का स्थाई निवासी हु । परतु मेरे फॉर्म के साथ परिचय पत्र नहीं लग पाया था । और जब लिस्ट बनी तो मेरा फॉर्म रिजेक्ट कर दिया है और जब मेने परिचय पात्र लगाने के लिए एप्लीकेशन लगाया तो भर्ती में स्टे लग गया है जो की अब स्टे खुल गया है सो प्लीज सर मेरा परिचय पत्र लगवाने का तरीका बताने की क्रप्या करे ।और परिचय पात्र लगेगा या नहीं क्रप्या बताने का कष्टकरे में आपका सदा आभारी रहूगा ।

    ReplyDelete
  2. सर ,
    मेने ग्राम रोजगार सहायक सचिव में ग्राम पंचायत ताल गाँव से फॉर्म डाला था तो उसमे ग्राम पंचायत तालगांव से भी फ्रॉम पड़े है जिसमे में ग्राम कुडान से फॉर्म पड़ा है । और ग्राम कुडान का स्थाई निवासी हु । परतु मेरे फॉर्म के साथ परिचय पत्र नहीं लग पाया था । और जब लिस्ट बनी तो मेरा फॉर्म रिजेक्ट कर दिया है और जब मेने परिचय पात्र लगाने के लिए एप्लीकेशन लगाया तो भर्ती में स्टे लग गया है जो की अब स्टे खुल गया है सो प्लीज सर मेरा परिचय पत्र लगवाने का तरीका बताने की क्रप्या करे ।और परिचय पात्र लगेगा या नहीं क्रप्या बताने का कष्टकरे में आपका सदा आभारी रहूगा ।

    ReplyDelete