Wednesday 27 June 2012

मल्हारगढ विकासखण्ड की 66 पंचायतों में होगी रोजगार सहायकों की भर्ती

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथी 4 जुलाई
  मन्दसौर | 27-जून-2012: म.प्र. राज्य रोजगार गांरटी परिषद, भोपाल द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत जिले की प्रत्येंक ग्राम पंचायत में एक ग्राम रोजगार सहायक नियुक्त करने की कार्यवाही 10 अगस्त 2012 तक पूर्ण की जावेगी। कलेक्टर श्री महेन्द्र ज्ञानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2011-2012 में ऐसी ग्राम पंचायत जिनके द्वारा मनरेगा योजना में राशि व्यय नही की गई, उन ग्राम पंचायत को छोडकर शेष समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सहायक की भर्ती की जावेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मल्हारगढ श्री बी एल पंवार ने बताया कि मल्हारगढ विकासखण्ड की 66 पंचायतों में रोजगार सहायक की भर्ती की जाना है तथा शेष 12 पंचायतों मनासाखुर्द, काचरिया चन्द्रावत, पिपल्या तालाब, पिपल्या जोधा, आक्याबीका, बरखेडा डांगी, आंत्रीखुर्द, गरनाई, रतन पिपल्या, गर्रावद, बोतलगंज व बही में रोजगार गारंटी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2011-12 में एक भी रूपया व्यय नही हुआ अतः इन 12 पंचायतों में रोजगार सहायको की भर्ती नही होगी। उन्होने बताया कि जनपद पंचायत मल्हारगढ में आवेदन प्राप्त करने के लिए 4 काउन्टर बनाये गये है । ये आवेदन सभी कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में 4 जुलाई तक प्राप्त किये जायेगें। आवेदनों के परीक्षण उपरांत प्राप्त आवेदनों के आधार पर मरिट सूची तैयार की जायेगी।

1 comment:

  1. sir, i am Gourav soni gram bamhori kala th. Gadarwara distt narsinghpur hamari panchayat me rojagr shayak kam nhi kar rahe he or me kisi karan bas rojgar sahayak ka form nhi dal paya tha ab me rojgar sahayak me kam karna chahta hu sir mujhe kuch rasta batay

    Gourav soni bamhori kala th. Gadarwara mob.9993723517

    ReplyDelete